गाजियाबाद: गाजियाबाद के पिलखुवा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। 34 वर्षीय योगेश कुमार की हत्या की योजना उसकी पत्नी पूजा और उसके प्रेमी आशीष ने पहले से बना रखी थी। हत्या की रात पूजा ने योगेश को फोन कर पिलखुवा बुलाया। जब वह वहां पहुंचा, तो पूजा का प्रेमी आशीष और उसके साथी चंद्रपाल व प्रवीण ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हत्या के बाद शव को पास की झाड़ियों में फेंक कर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस जांच में पता चला कि पूजा और आशीष के बीच पिछले समय से अवैध संबंध थे। योगेश की मौजूदगी दोनों को खटक रही थी, इसलिए उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्या की पूरी साजिश पूजा ने अपने पति को प्रेमी के हवाले करके अंजाम दी।
पुलिस ने लास्ट कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से पूजा और आशीष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल चंद्रपाल और प्रवीण फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
एसपी हापुड़ ने बताया कि मामला पूरी तरह प्रेम-प्रसंग और साजिश से जुड़ा है। महिला आरोपी ने हत्या की योजना बनाने में मुख्य भूमिका निभाई और उसे अंजाम दिया। मुख्य आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस फरार अभियुक्तों की भी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।
यह मामला न सिर्फ इंसानियत को झकझोरने वाला है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करता है कि कभी-कभी नजदीकी रिश्ते भी हत्या और षड्यंत्र का रूप ले लेते हैं।
