गाजियाबाद: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गाजियाबाद के बजरिया स्थित एक होटल में छापेमारी कर एक ऑनलाइन अश्लील लाइव स्ट्रीमिंग रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से एक युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस गिरोह के तीन सदस्य अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।
होटल में लाइव अश्लील वीडियो बना रहे थे
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक होटल में किराये पर कमरा लेकर कुछ युवक-युवतियां विदेशी वेबसाइट के लिए लाइव अश्लील वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने होटल में छापा मारा। कमरे में दो युवतियां अर्धनग्न अवस्था में थीं और एक युवक मौजूद था। तीनों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को मिले ये सबूत
मौके से पुलिस ने दो लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक वाइब्रेटर और मास्क बरामद किए हैं। पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी खुद को ‘दंपति’ बताकर होटल में कमरा बुक करते थे ताकि संदेह न हो।
100 रुपये प्रति मिनट वसूली
पुलिस जांच में सामने आया कि यह पूरा रैकेट विदेशी वेबसाइट के माध्यम से संचालित हो रहा था। वेबसाइट पर लाइव अश्लील वीडियो देखने के लिए ग्राहकों को 100 रुपये प्रति मिनट टोकन के रूप में भुगतान करना पड़ता था।
गिरफ्तार युवक मोहित ने बताया कि युवतियों को 25,000 रुपये मासिक वेतन पर काम पर रखा गया था और वे फर्जी नाम और पहचान से वीडियो में भाग ले रही थीं।
