Faridabad Suicide: बहनों की AI से बनी अश्लील तस्वीरों से ब्लैकमेल कर रहे थे आरोपी, छात्र ने की आत्महत्या

Faridabad Suicide: यह घटना फरीदाबाद के बसेलवा कॉलोनी की है, जहां राहुल अपने परिवार के साथ रहता था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिनमें एक राहुल का दोस्त भी शामिल है।

Teen dies by suicide after being blackmailed with obscene AI pics of sisters
Teen dies by suicide after being blackmailed with obscene AI pics of sisters

Faridabad Suicide: हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जब उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार किए गए उसकी बहनों के अश्लील फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल किया गया।

मृतक की पहचान राहुल भारती के रूप में हुई है, जो DAV कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र था। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने राहुल से ₹20,000 की मांग की थी और धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वे ये फोटो सोशल मीडिया पर लीक कर देंगे।

यह घटना फरीदाबाद के बसेलवा कॉलोनी की है, जहां राहुल अपने परिवार के साथ रहता था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिनमें एक राहुल का दोस्त भी शामिल है।

दो हफ्ते से चल रहा था ब्लैकमेल

राहुल के पिता मनोज भारती ने पुलिस को बताया कि लगभग दो हफ्ते पहले उनके बेटे का मोबाइल फोन हैक कर लिया गया था। इसके बाद उसे AI-जनरेटेड मॉर्फ्ड फोटो और वीडियो भेजे जाने लगे।

उन्होंने बताया कि बार-बार धमकियां मिलने के बाद राहुल मानसिक रूप से टूट गया था। पिछले 15 दिनों में उसके व्यवहार में पूरी तरह बदलाव आ गया था — वह कम बोलता, खाना छोड़ देता और ज़्यादातर वक्त अपने कमरे में अकेला रहता था।

शनिवार शाम करीब 7 बजे राहुल ने अपने कमरे में सल्फास की गोलियां खा लीं। परिवारवालों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा

राहुल के पिता ने बताया कि बेटे के फोन की जांच में ‘साहिल’ नाम के एक व्यक्ति के साथ लंबी व्हाट्सएप चैट मिली। उन्हीं चैट्स में साहिल ने AI से तैयार किए गए फोटो और वीडियो भेजे थे और पैसे की मांग की थी।

आखिरी बातचीत में साहिल ने धमकी दी थी कि अगर राहुल ने पैसे नहीं दिए, तो वह फोटो सोशल मीडिया पर डाल देगा। चैट में उसने राहुल को आत्महत्या के लिए उकसाया और यहां तक कि ऐसा करने के तरीके भी बताए।

परिजनों का आरोप है कि राहुल का एक और दोस्त, नीरज, भी इस साजिश में शामिल था। राहुल की मौत से पहले उसकी आखिरी कॉल नीरज से हुई थी। पुलिस ने दोनों — साहिल और नीरज — के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस की जांच जारी

पुराने फरीदाबाद थाने के प्रभारी, विष्णु कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा, “यह मामला दर्शाता है कि AI तकनीक का दुरुपयोग अब एक खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। साइबर ब्लैकमेलिंग के ऐसे मामले समाज के लिए गंभीर चेतावनी हैं।”

ALSO READ:

Delhi: UPSC Aspirant Murdered by Live-in Partner and Ex-Boyfriend

दिल्ली: UPSC अभ्यर्थी की लिव-इन पार्टनर और एक्स-बॉयफ्रेंड ने की हत्या! घी, शराब और गैस सिलेंडर से मिटाए सबूत

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale