इटावा, उत्तर प्रदेश। इटावा जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है, जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में मां-बेटी और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।
यह दुखद घटना बकेवर थाना क्षेत्र के बहेड़ा ओवरब्रिज के पास नेशनल हाईवे पर घटी। जानकारी के अनुसार, सोनी (40) अपनी दो साल की बेटी बेटू (2) और भतीजे कवींद्र (24) के साथ बाइक से डॉक्टर के पास गई थीं। डॉक्टर से वापस अपने गाँव लौटते समय, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद, ट्रक चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
