दुर्ग पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 8 आरोपी गिरफ्तार, 2500 से ज़्यादा नशीली कैप्सूल बरामद

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में दबिश दी, जहां छह आरोपी नशीली दवाओं की बिक्री करते पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान रजनीश पांडे, विपिन जेम्स, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, रणजीत राम, अभिजीत साहू और अरबाज खान उर्फ बाबू के रूप में की।

Durg Police Seize Over 2,500 Narcotic Capsules in Major Anti-Drug Crackdown; 8 Accused Arrested
Durg Police Seize Over 2,500 Narcotic Capsules in Major Anti-Drug Crackdown; 8 Accused Arrested

भिलाई: दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को खुर्सीपार और पद्मनाभपुर थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 2,500 नशीली कैप्सूल बरामद की हैं। आरोपियों पर आरोप है कि वे इन नशीली दवाओं को अवैध रूप से बेचकर युवाओं को नशे की लत में धकेल रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 21(C), 8, 27(A) एनडीपीएस एक्ट और 111(3) के तहत मामला दर्ज किया है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में दबिश दी, जहां छह आरोपी नशीली दवाओं की बिक्री करते पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान रजनीश पांडे, विपिन जेम्स, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, रणजीत राम, अभिजीत साहू और अरबाज खान उर्फ बाबू के रूप में की। तलाशी के दौरान पुलिस को इनके पास से कुल 2,044 नशीली कैप्सूल, 6 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, 1,300 रुपए नकद और एक घड़ी बरामद हुई।

वहीं, दूसरी कार्रवाई थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र में की गई। मुखबिर से सूचना मिली थी कि रविशंकर स्टेडियम के पास मानस भवन के पीछे कुछ लोग नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे हैं। पुलिस ने वहां छापा मारकर दो आरोपियों फैजान अहमद और साहिल कुमार यादव को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से ट्रामाडोल टैबलेट की 45 स्ट्रिप (कुल 371 कैप्सूल), 1,110 रुपए नकद, एक एक्टिवा स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। खुर्सीपार और पद्मनाभपुर थाना पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई की पूरे जिले में सराहना की जा रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale