भिलाई (वीएनएस): दुर्ग पुलिस ने नशा तस्करों के चेन को तोड़ते हुए अब तक 71 मामलों में केस दर्ज कर कुल 155 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है। इनमें 21 महिलाएं भी शामिल हैं, जो नशा बेचते हुए पकड़ी गईं। पुलिस ने सबसे ज्यादा कार्रवाई सूखा नशा यानी गांजे पर की है। इसके अलावा हेरोइन, ब्राउन शुगर, नशीली टेबलेट और सिरप भी जब्त किए गए हैं।
दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल के मुताबिक, पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अभियान के तहत 1 जनवरी से 31 जुलाई तक जिले में नशा तस्करों के खिलाफ 71 मामले दर्ज करते हुए 155 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार की गई है। मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में दुर्ग पुलिस की कार्रवाई इस साल उल्लेखनीय रही है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष केवल 7 महीनों में ही बीते वर्ष की गिरफ्तारियों से ज्यादा संख्या में कार्रवाई की गई है। एसएसपी अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस ने नशे के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें ताबड़तोड़ छापेमारी और गिरफ्तारियां की गईं। उन्होंने कहा कि जिले के साथ-साथ बाहरी राज्यों के नशा कारोबारियों और तस्करों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। थाना स्तर से लेकर क्राइम ब्रांच तक की टीम को इस दिशा में सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
