गुजरात के अहमदाबाद शहर में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है, जो बिल्कुल फिल्म ‘दृश्यम’ की कहानी जैसी निकली। यह हत्याकांड एक साल पहले हुआ था, लेकिन पुलिस को अब जाकर इसकी गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली। मामला एक ऐसी महिला का है, जिसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों की मदद से अपने पति की बेरहमी से हत्या की और शव को इतने रहस्यमयी तरीके से छिपाया कि पुलिस को सच्चाई तक पहुंचने में एक साल लग गया। पुलिस ने लापता व्यक्ति की खोज जारी रखी और अंततः उसके घर की रसोई के नीचे दबे कंकाल के अवशेष बरामद किए।
अहमदाबाद के समीर अंसारी (35) साल 2024 में अचानक गायब हो गए थे। उनकी पत्नी रूबी और समीर के बीच लगातार झगड़े होते रहते थे। इसका कारण था रूबी का इमरान नाम के युवक के साथ चल रहा अवैध संबंध। जब मामला क्राइम ब्रांच तक पहुंचा, तो जांच में पुलिस को शक हुआ कि यह कोई साधारण गुमशुदगी नहीं, बल्कि हत्या है। पुलिस ने सुरागों के आधार पर इमरान को पकड़ा और पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए।
इमरान ने कबूल किया कि रूबी ने ही पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी। उसने अपने पति समीर को पहले बांधा, फिर चाकू से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शव को टुकड़ों में काटा और घर की रसोई के फर्श के नीचे दबा दिया। इसके बाद ऊपर टाइल्स लगवा दीं ताकि कोई शक न हो। यह योजना इतनी सोच-समझकर बनाई गई थी कि पूरे एक साल तक किसी को भनक नहीं लगी।
पुलिस का कहना है कि यह हत्या पूरी तरह योजनाबद्ध और निर्मम थी। समीर का मोबाइल फोन 14 महीने से बंद था और किसी से उसका संपर्क नहीं था, जिससे पुलिस को शक गहराया। अंततः इमरान के इकबालिया बयान के बाद पुलिस ने घर की खुदाई कर शव के कंकाल के टुकड़े बरामद किए। फिलहाल पुलिस ने इमरान और रूबी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
यह मामला अहमदाबाद में हड़कंप मचा देने वाला है, क्योंकि इसमें अपराध की प्लानिंग और शव छिपाने का तरीका ‘दृश्यम’ फिल्म की कहानी से मिलता-जुलता है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या के बाद आरोपी किस तरह इतने लंबे समय तक पुलिस से बचते रहे।
