नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। दो बदमाश, इरफान और लालू, पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, जबकि तीसरे का नाम नितेश बताया गया।
पुलिस के अनुसार, बदमाश कार में जा रहे थे और ट्रैप लगने के बाद गोली चलाकर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हुए और गिरफ्तार कर लिए गए। ऑपरेशन में उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कैश भी बरामद हुआ।
इससे पहले हरियाणा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने संयुक्त अभियान में रोहतक निवासी रविंद्र और सोनीपत निवासी अरुण को मुठभेड़ में मार गिराया था। अरुण बरेली में दिशा पाटनी के आवास पर हुई गोलीबारी में शामिल था।
