दिल्ली पुलिस ने एक सरकारी टीचर के खिलाफ अपनी ही छात्रा से यौन शोषण के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, संगम विहार पुलिस को शनिवार को इस मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस का कहना है कि पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होने के बाद ही मामले में आगे कुछ कहा जा सकेगा। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पीड़िता उस टीचर से ट्यूशन पढ़ती थी और टीचर ने किसी बहाने से उसे अपने घर पर बुलाया, जहां उसने छात्रा के साथ गलत हरकत की।
फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
