दुर्ग पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक बड़े म्यूल अकाउंट रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बैंक खाता किराए पर देकर साइबर ठगों को मदद पहुंचाने वाले आरोपी एम. पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल से सूचना मिली थी कि 19 से 23 जुलाई के बीच पंकज के आईडीएफसी बैंक खाते में करीब 29 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की रकम जमा की गई। इसके बाद उसने यह रकम राजू बैड और दिल्ली के अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी।
पूछताछ के दौरान पंकज ने कबूल किया कि वह अपना बैंक अकाउंट 20 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर देता था, जिसके माध्यम से ऑनलाइन ठगी की रकम का लेन-देन होता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
