बैंक खाता किराए पर देकर साइबर ठगों की मदद—दुर्ग पुलिस ने 29.5 लाख के म्यूल अकाउंट आरोपी को दबोचा

पूछताछ के दौरान पंकज ने कबूल किया कि वह अपना बैंक अकाउंट 20 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर देता था, जिसके माध्यम से ऑनलाइन ठगी की रकम का लेन-देन होता था।

Cyber Fraud: Durg Police Nab Accused Who Leased Bank Account to Scammers
Cyber Fraud: Durg Police Nab Accused Who Leased Bank Account to Scammers

दुर्ग पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक बड़े म्यूल अकाउंट रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बैंक खाता किराए पर देकर साइबर ठगों को मदद पहुंचाने वाले आरोपी एम. पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल से सूचना मिली थी कि 19 से 23 जुलाई के बीच पंकज के आईडीएफसी बैंक खाते में करीब 29 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की रकम जमा की गई। इसके बाद उसने यह रकम राजू बैड और दिल्ली के अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी।

पूछताछ के दौरान पंकज ने कबूल किया कि वह अपना बैंक अकाउंट 20 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर देता था, जिसके माध्यम से ऑनलाइन ठगी की रकम का लेन-देन होता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale