तखतपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के तखतपुर में घरेलू झगड़े (विवाद) के कारण एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस भयानक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह वारदात जूनापारा चौकी क्षेत्र की है, जहां रविवार रात को हुए इस दर्दनाक हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति मिथुन मेहर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, मिथुन मेहर और उसकी पत्नी सीमा मेहर के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे, लेकिन रविवार रात बात इतनी बढ़ गई कि मिथुन ने गुस्से में आकर पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सीमा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पड़ोसियों के मुताबिक, दंपती के बीच अक्सर तनाव और झगड़े की स्थिति रहती थी, मगर किसी ने भी इस तरह की भयावह घटना की कल्पना नहीं की थी। सूचना पाकर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुअरी भेज दिया गया है और पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस वीभत्स घटना के बाद तखतपुर और आसपास के इलाकों में आक्रोश और भय का माहौल है। स्थानीय लोग घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
