लखनऊ: विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय को जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से जुड़े मामले में धमकी मिली है। राय ने पुलिस को पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है।
गोपाल राय का दावा है कि उन्हें यह धमकी भरा पत्र तीन दिन पहले मिला था, क्योंकि वह छांगुर बाबा और उसके गिरोह के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मांतरण के पीड़ितों को भी लगातार धमकियां मिल रही हैं।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गोपाल राय ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी मांग की है कि छांगुर बाबा और उसके गैंग की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराई जाए, ताकि इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो सके।

