बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोपी बदमाश रविन्द्र से थाना खुर्जा देहात पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 1 तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए बदमाश रविन्द्र ने बीती 27 मई को खुर्जा देहात क्षेत्र में 6 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।
यह मुठभेड़ कोतवाली खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव नंगला चीती के पास जंगल में हुई। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
#CRACKDOWN_BULANDSHAHR 06 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले बदमाश से थाना खुर्जा देहात पुलिस की हुई मुठभेड जवाबी कार्यवाही मे बदमाश घायलावस्था मे गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद के सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी खुर्जा की बाइट #UPPolice #BulandshahrPolice pic.twitter.com/0CfQoPEfC9
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) May 28, 2025
