भोपाल: टीआईटी कॉलेज की छात्राओं के यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अली को गिरफ्तार कर लिया है। अली भोपाल की निजामुद्दीन कॉलोनी में अपनी गर्लफ्रेंड के घर छिपा हुआ था।
आरोपी अली पर छात्राओं के साथ बलात्कार करने, उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उन्हें धमकाने का आरोप है। पुलिस ने उसे गैर-मुस्लिम गर्लफ्रेंड के घर से पकड़ा है, जहां वह मामला सामने आने के बाद से छुपा हुआ था। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।
