भोपाल: राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पोते ने अपनी 90 वर्षीय दादी की बेरहमी से हत्या कर दी। बुजुर्ग महिला का शव गौतम नगर इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला।
पुलिस को देर रात ठेकेदार ने निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने की सूचना दी। मृतक महिला की पहचान अतवारी गौड़ (90 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पोता कार्तिक गोंड है।
जानकारी के अनुसार, कार्तिक के पिता जीत गौड़ इसी बिल्डिंग में चौकीदारी करते थे। लगभग 25 दिन पहले जीत अपने पैतृक गांव छपरा के पास गए थे। बताया जा रहा है कि कार्तिक की बहू अतवारी गौड़ को अपने साथ नहीं रखना चाह रही थी। उसका कहना था कि अगर दादी को पालने के लिए पैसे नहीं भेज रहे हो तो आकर उन्हें ले जाओ। इसी के चलते जीत अपनी मां अतवारी गौड़ को गांव से भोपाल ले आए थे।
लगभग 25 दिन पहले, जब जीत गांव गए थे, तब कुछ दिन बाद पोते कार्तिक ने दादी को मारा और उन्हें घर से भगा दिया। इस विवाद के बाद, अतवारी गौड़ बीते 10 दिनों से इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में रह रही थीं। रविवार को पोते कार्तिक ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।
