Bengaluru ATM Cash Van Robbery: देश के आईटी हब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से बुधवार को चौंकाने वाली खबर आई। शहर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का अधिकारी बताकर एटीएम नकदी वैन को रोक लिया और करीब 7 करोड़ रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार यह संभवतः शहर में इस तरह की पहली घटना है।
जानकारी के मुताबिक, जे.पी. नगर स्थित बैंक शाखा से नकदी लेकर जा रही वैन को अशोक स्तंभ के पास रोका गया। शुरुआती जांच में पता चला कि अपराधी भारत सरकार की स्टिकर लगी कार में आए और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का बहाना बनाकर वैन को रोक लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों ने वैन के कर्मचारियों को जबरन अपनी कार में बिठाया और डेयरी सर्कल की ओर ले गए। वहां कर्मचारियों को छोड़कर वे नकदी लेकर फरार हो गए।
Bengaluru just witnessed a scene straight out of a crime thriller. 🎬💰
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) November 19, 2025
A crew of robbers — disguised as Tax officials — stopped a CMS cash-loading van under the pretext of a “verification check.”
In a perfectly timed operation, they calmly shifted ₹7 crore into their Innova,… pic.twitter.com/au4WkVBinJ
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर वाहन के मार्ग और अपराधियों की पहचान कर रही है। इस मामले में सीएमएस इनो सिस्टम लिमिटेड की शाखा प्रबंधक की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
