बेंगलुरु में RBI अधिकारी बनकर आए अज्ञात लुटेरे, ATM नकदी वैन से ₹7 करोड़ लूटकर फरार

Bengaluru ATM Cash Van Robbery: देश के आईटी हब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से बुधवार को चौंकाने वाली खबर आई। शहर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का अधिकारी बताकर एटीएम नकदी वैन को रोक लिया और करीब 7 करोड़ रुपये नकदी लेकर फरार हो गए।

Bengaluru Heist: Unknown Robbers Posing as RBI Officials Flee with ₹7 Crore from ATM Cash Van
Bengaluru Heist: Unknown Robbers Posing as RBI Officials Flee with ₹7 Crore from ATM Cash Van

Bengaluru ATM Cash Van Robbery: देश के आईटी हब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से बुधवार को चौंकाने वाली खबर आई। शहर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का अधिकारी बताकर एटीएम नकदी वैन को रोक लिया और करीब 7 करोड़ रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार यह संभवतः शहर में इस तरह की पहली घटना है।

जानकारी के मुताबिक, जे.पी. नगर स्थित बैंक शाखा से नकदी लेकर जा रही वैन को अशोक स्तंभ के पास रोका गया। शुरुआती जांच में पता चला कि अपराधी भारत सरकार की स्टिकर लगी कार में आए और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का बहाना बनाकर वैन को रोक लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों ने वैन के कर्मचारियों को जबरन अपनी कार में बिठाया और डेयरी सर्कल की ओर ले गए। वहां कर्मचारियों को छोड़कर वे नकदी लेकर फरार हो गए।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर वाहन के मार्ग और अपराधियों की पहचान कर रही है। इस मामले में सीएमएस इनो सिस्टम लिमिटेड की शाखा प्रबंधक की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale