बरनाला में दो युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव होकर सुसाइड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भदौड़ के निकट छन्ना गुलाब सिंह वाला गांव में रहने वाले दो दोस्तों ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा मानसिक रूप से परेशान किए जाने के कारण दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया। आत्महत्या से पहले दोनों युवकों ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी पीड़ा साझा की और फिर जहरीली दवा का सेवन कर लिया।
दोनों मृतक मित्र गरीब परिवारों से संबंधित थे और गांव में मजदूरी का काम करते थे। मृतकों के परिजन रो-रोकर बेसुध हैं और घर में मातम पसरा हुआ है।
भदौड़ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। हालांकि, मृतकों के परिवार वाले फिलहाल मीडिया से बात करने की स्थिति में नहीं हैं।
पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है और सोशल मीडिया वीडियो को भी सबूत के तौर पर जब्त किया गया है।
