बरेली में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, एक गंभीर

घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Bareilly: Two Die from Suspected Poisonous Liquor, Investigation Underway
Bareilly: Two Die from Suspected Poisonous Liquor, Investigation Underway

बरेली: जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगईदत्त नगर गांव की है। यहां के रहने वाले भगवान दास फरीदाबाद से शराब लेकर आए थे। भगवान दास ने अपने दो दोस्तों रामवीर (38) और सूरजपाल (55) के साथ बैठकर शराब पी। शराब पीने के कुछ घंटों बाद तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान रामवीर और सूरजपाल की मौत हो गई, जबकि भगवान दास (39) की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale