बरेली: जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगईदत्त नगर गांव की है। यहां के रहने वाले भगवान दास फरीदाबाद से शराब लेकर आए थे। भगवान दास ने अपने दो दोस्तों रामवीर (38) और सूरजपाल (55) के साथ बैठकर शराब पी। शराब पीने के कुछ घंटों बाद तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान रामवीर और सूरजपाल की मौत हो गई, जबकि भगवान दास (39) की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना अलीगंज क्षेत्रान्तर्गत 03 व्यक्तियों द्वारा शराब के सेवन से तबीयत बिगडने के कारण 02 व्यक्तियों की मौत हो जाने पर की जा रही पुलिस कार्यवाही के संबंध मेंं श्री नितिन कुमार, क्षेत्राधिकारी आंवला की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/Hxn4N9nAle
— Bareilly Police (@bareillypolice) August 30, 2025
