बलिया में अवैध संबंधों के चलते महिला ने प्रेमी संग रची साजिश, पति की हत्या कर शव के 6 टुकड़े किए

हत्या के बाद शव को 6 टुकड़ों में काटकर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया।

Ballia Horror: Woman and Lover Allegedly Murder Husband, Chop Body Into 6 Pieces Over Illicit Affair
Ballia Horror: Woman and Lover Allegedly Murder Husband, Chop Body Into 6 Pieces Over Illicit Affair

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव के बाकी हिस्सों को बरामद कर लिया है, लेकिन अभी तक मृतक का सिर नहीं मिल सका है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सिर को घाघरा नदी में फेंक दिया था, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।

पुलिस के अनुसार, महिला का प्रेम प्रसंग उसके पति की हत्या का कारण बना। महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस जघन्य अपराध ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 50 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी।

हत्या के बाद शव को 6 टुकड़ों में काटकर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया। पुलिस ने शव के बाकी हिस्सों को बरामद कर लिया है, लेकिन अभी तक सिर का सुराग नहीं लग पाया है।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उन्होंने सिर को घाघरा नदी में फेंक दिया था। पुलिस घाघरा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है, ताकि सिर को बरामद कर हत्या की गुत्थी पूरी तरह सुलझाई जा सके।

इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale