ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सन्नी उर्फ नितेश बाबू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से औरैया का रहने वाला है।
पुलिस ने इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के याम्हा कट के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। आरोपी ने भागने की कोशिश की और जब वह घिर गया, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया।
पुलिस ने सन्नी के पास से .315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और तीन एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
चेकिंग के दौरान थाना इकोटेक-03 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ में एटीएम में व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाला अभियुक्त घायल व गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, भिन्न भिन्न बैंकों के 03 एटीएम कार्ड व अवैध हथियार बरामद। pic.twitter.com/6WfqAEFB1C
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 22, 2025
धोखाधड़ी का तरीका:
सन्नी एटीएम मशीन में कार्ड डालने की जगह पर फेविकॉल लगा देता था। इससे लोगों के कार्ड मशीन में फंस जाते थे। जब कोई पीड़ित मदद मांगता था, तो उसके साथी सुमित और संजय उन्हें फर्जी हेल्पलाइन नंबर देते थे और पिन नंबर पूछकर उन्हें बैंक जाने के लिए कहते थे। जब पीड़ित बैंक जाते थे, तो आरोपी प्लास का उपयोग करके कार्ड निकाल लेते थे और पैसे निकाल लेते थे। पुलिस के अनुसार, सुमित और संजय को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
