अमृतसर : टैक्सी स्टैंड पर खड़ी बोलेरो की छत से मिली मानव खोपड़ी, इलाके में सनसनी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर फॉरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है।

Amritsar: Human Skull Found on Roof of Bolero at Taxi Stand, Creates Sensation in Area
Amritsar: Human Skull Found on Roof of Bolero at Taxi Stand, Creates Sensation in Area

अमृतसर में थाना डी डिवीजन क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गियाना मंदिर स्थित टैक्सी स्टैंड पर एक बोलेरो गाड़ी की छत से बिना धड़ वाली मानव खोपड़ी मिलने से हड़कंप मच गया।

इस खोपड़ी के मिलने से इलाके में भय और दहशत का माहौल फैल गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और खोपड़ी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर फॉरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है।

साथ ही जिला पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी थानों को सूचित कर दिया गया है ताकि यदि किसी थाना क्षेत्र में बिना सिर की कोई अज्ञात लाश मिली हो तो मृतक की पहचान में मदद मिल सके।

सूत्रों के अनुसार, मानव खोपड़ी पर कुछ काले और सफेद बाल भी मौजूद हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना बहुत पुरानी नहीं है।

पुलिस ने बताया कि खोपड़ी को फिलहाल 72 घंटे के लिए मुर्दाघर में सुरक्षित रखा गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale