ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट में दिखेंगे दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क

ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के लोकप्रिय ‘WTF’ पॉडकास्ट के अगले एपिसोड में टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के अरबपतियों की सूची में नंबर-1 पायदान पर काबिज़ एलन मस्क दिखाई देंगे। इस बड़े खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है।

World's Richest Person Elon Musk to Appear on Zerodha Co-founder Nikhil Kamath's Podcast
World's Richest Person Elon Musk to Appear on Zerodha Co-founder Nikhil Kamath's Podcast

भारतीय अरबपति और स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) के अगले पॉडकास्ट में दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) दिखाई देंगे। कामथ ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट टीज़र लॉन्च किया है, जिसमें दोनों बिजनेस दिग्गज एक-दूसरे के साथ हंसते हुए बातचीत करते दिख रहे हैं। यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के लोकप्रिय ‘WTF’ पॉडकास्ट के अगले एपिसोड में टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के अरबपतियों की सूची में नंबर-1 पायदान पर काबिज़ एलन मस्क दिखाई देंगे। इस बड़े खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक ब्लैक-एंड-व्हाइट टीज़र के जरिए इसकी झलक दिखाई दी है। 39 सेकंड की इस क्लिप में एलन मस्क और निखिल कामथ को एक फैक्ट्री में दिखाया गया है, जहाँ वे आराम से कॉफी की चुस्कियाँ लेते हुए एक-दूसरे के साथ हंसते हुए बातचीत कर रहे हैं।

वायरल वीडियो क्लिप के साथ निखिल कामथ ने एक मजेदार कैप्शन भी दिया, जो ‘कैप्शन दिस’ था, और इसे सीधे एलन मस्क को टैग किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 33 लाख व्यूज और 33,000 लाइक्स मिल चुके थे, इसके अलावा हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएँ साझा की थीं। हालाँकि, कुछ एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर्स इसे एआई जनरेटेड बताते हुए कमेंट करते भी नज़र आए। इस क्लिप के जारी होने के बाद अब प्रशंसकों ने यह अनुमान लगाना भी शुरू कर दिया है कि कारोबारी दुनिया के ये दोनों दिग्गज किस विषय पर चर्चा कर सकते हैं, जिनमें टेक्नोलॉजी और स्पेस एक्सप्लोरेशन समेत अन्य मुद्दे शामिल हो सकते हैं।

अरबपति निखिल कामथ का ‘WTF Podcast’ खासा लोकप्रिय है और इसमें एलन मस्क से पहले कई दिग्गज हस्तियाँ शामिल हो चुकी हैं। यहाँ तक कि इस साल की शुरुआत में इस पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आए थे, जिन्होंने कामथ के साथ बैठकर उनके बचपन, ग्लोबल विजन और वैश्विक तकनीक में भारत के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा की थी। कार्यक्रम में आ चुके अन्य गेस्ट की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स, बायोटेक की किरण मजूमदार-शॉ, बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी, पेरप्लेक्सिटी एआई के अरविंद श्रीनिवास के अलावा वेंचर कैपिटलिस्ट विनोद खोसला के नाम शामिल हैं।

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क दुनिया के नंबर-1 अमीर हैं और उनकी नेटवर्थ 482.5 अरब डॉलर है। वहीं, दूसरी ओर निखिल कामथ के बारे में बात करें, तो फोर्ब्स की भारतीय अरबपतियों की सूची में इनका नाम शामिल है और निखिल कामथ की नेटवर्थ 2.5 अरब डॉलर बताई गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale