PM KISAN 21st Installment Date: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है। जम्मू-कश्मीर के 8.5 लाख किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी गई है। इससे पहले, सरकार ने बाढ़ प्रभावित तीन इलाकों के करीब 27 लाख किसानों को ₹2000 की आर्थिक मदद दी थी। अब बाकी बचे किसानों के खाते में भी पैसा ट्रांसफर करने का काम तेज़ी से शुरू हो गया है और माना जा रहा है कि यह काम अक्टूबर के बीच तक या दिवाली से पहले पूरा हो जाएगा।
यह योजना किसानों को हर साल ₹6,000 की पक्की इनकम देती है। यह पैसा किसानों को साल में तीन बराबर किस्तों में दिया जाता है।
पैसा चाहिए तो ये काम तुरंत निपटा लें!
अगर आप नहीं चाहते कि आपकी 21वीं किस्त का पैसा रुक जाए, तो कुछ ज़रूरी काम तुरंत पूरे कर लें। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं करवाया है, या जिनका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है, या जिन्होंने अपनी जमीन का वेरिफिकेशन (सत्यापन) नहीं करवाया है, उन्हें 21वीं किस्त नहीं मिलेगी। इसके अलावा, अगर आपके बैंक खाते की जानकारी (जैसे खाता नंबर) गलत है, तो भी पैसा अटक सकता है या आने में देरी हो सकती है। इसलिए, जल्दी करें और ये सारे काम समय पर पूरे कर लें।
PM-Kisan Samman Nidhi 21st Installment Released – Over ₹170 crore transferred to 8.5 lakh farmers of Jammu and Kashmir. Government of India continues its unwavering support to farmers'. #AgriGoI #PMKisan #PMKisan21thInstallment #PMKisanSammanNidhi #JammuKashmir pic.twitter.com/XwLzw3WQGA
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) October 7, 2025
e-KYC कैसे करें?
e-KYC करने के दो आसान तरीके हैं:
- ऑनलाइन: आप PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाकर अपने आधार नंबर और OTP (वन टाइम पासवर्ड) का इस्तेमाल करके खुद ही e-KYC पूरा कर सकते हैं।
- ऑफलाइन: आप अपने नजदीकी CSC केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) या बैंक में जाकर बायोमेट्रिक्स (अंगूठे का निशान) के जरिए भी वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।
अपनी किस्त का स्टेटस कैसे देखें?
आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं:
- सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज पर ‘Farmers Corner’ (फार्मर्स कॉर्नर) पर जाएँ।
- अब ‘Beneficiary Status’ (लाभार्थी स्टेटस) पर क्लिक करें।
- यहाँ अपना आधार नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- आप अपनी गाँव की पूरी लिस्ट ‘Beneficiary List’ (लाभार्थी सूची) में भी देख सकते हैं।
PM किसान योजना का फायदा किसे मिलता है?
इस योजना का फायदा उन सभी किसान परिवारों को मिलता है, जिनके नाम पर खेती करने लायक जमीन है।
