शेयर बाजार में सप्ताह की खराब शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक टूटा; इंडिगो का शेयर खुलते ही 5% क्रैश

IndiGo Share Price Down: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत खराब रही। सोमवार को शुरुआती ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ खुले और कुछ ही मिनटों में यह गिरावट और गहरी हो गई।

IndiGo Shares Crash 5% on Opening as Sensex Slumps 300 Points in Weak Start to the Week
IndiGo Shares Crash 5% on Opening as Sensex Slumps 300 Points in Weak Start to the Week

IndiGo Share Price Down: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत खराब रही। सोमवार को शुरुआती ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ खुले और कुछ ही मिनटों में यह गिरावट और गहरी हो गई। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बना, जिसका सबसे बड़ा असर एयरलाइन सेक्टर के शेयरों पर देखने को मिला। खास तौर पर इंडिगो का शेयर बाजार खुलने के साथ ही धड़ाम हो गया और निवेशकों में चिंता बढ़ गई।

सेंसेक्स की बात करें तो यह अपने पिछले बंद स्तर 85,712.37 की तुलना में गिरावट के साथ 85,624.84 पर खुला और शुरुआती ट्रेडिंग के 15 मिनट में ही यह 300 अंकों से ज्यादा फिसलकर 85,389 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी का भी यही हाल रहा। यह अपने पिछले बंद स्तर 26,186.45 से नीचे 26,159 पर खुला और थोड़ी ही देर में गिरकर 26,077 तक पहुंच गया।

इंडिगो का शेयर आज सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। एयरलाइन सेक्टर में जारी संकट का सीधा असर इसके स्टॉक पर दिखाई दिया। देशभर में इंडिगो की फ्लाइट्स देरी, री-शेड्यूलिंग और कैंसिलेशन की वजह से प्रभावित हैं। इसी अस्थिरता के चलते InterGlobe Aviation के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। आज शेयर मार्केट खुलते ही यह 5,367.50 रुपये के पिछले बंद स्तर से टूटकर 5,110 रुपये पर खुला और फिर कुछ ही मिनटों में और लुढ़ककर 5,001 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इससे कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.99 लाख करोड़ रुपये रह गया। सिर्फ पिछले पांच कारोबार दिनों में ही इस शेयर में करीब 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

बाजार की गिरावट के बीच आज कई बड़े शेयर दबाव में दिखे। लार्जकैप शेयरों में BEL, Bajaj Finance और Bajaj Finserv में गिरावट रही। वहीं मिडकैप शेयरों में Kaynes, Godrej Properties, Prestige, BDL और SJVN ने नुकसान दर्ज किया। स्मॉलकैप श्रेणी में SRM और Reliance Infra सबसे ज्यादा टूटे हुए शेयरों में शामिल रहे।

बाजार की मौजूदा स्थिति देखकर निवेशक सतर्क दिखाई दे रहे हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि अभी बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है, इसलिए किसी भी निर्णय से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale