Bank Holiday: देशभर में त्योहारों का मौसम चल रहा है और इस बीच बैंकों की छुट्टियों का शेड्यूल लोगों के लिए अहम हो जाता है। 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को हिंदू कैलेंडर के अनुसार आश्विन मास की महानवमी है। यह दिन दुर्गा पूजा और नवरात्रि का नौवां दिन होता है। इस मौके पर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कई शहरों में बैंकों की छुट्टी घोषित की है। RBI की लिस्ट के मुताबिक, 1 अक्टूबर को अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, ईटानगर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। इन जगहों पर ग्राहक 1 अक्टूबर को बैंक से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे।
Bank Holiday: त्योहारों के बीच लगातार बैंक छुट्टियां
इस हफ्ते बैंकों में कई दिनों तक छुट्टियां पड़ रही हैं। इसकी वजह है नवरात्रि, दुर्गा पूजा और गांधी जयंती जैसे बड़े त्योहार। इसके अलावा, रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। ऐसे में ग्राहकों को पहले से ही अपने लेन-देन की योजना बना लेनी चाहिए।
Bank Holiday: बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट (29 सितंबर – 5 अक्टूबर 2025)
29 सितंबर (सोमवार): अगरतला, कोलकाता और गुवाहाटी में महाषष्ठी / दुर्गा पूजा की वजह से बैंक बंद रहे।
30 सितंबर (मंगलवार): अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इम्फाल, जयपुर, कोलकाता, पटना और रांची में महाअष्टमी / नवरात्रि के कारण बैंक छुट्टी।
1 अक्टूबर (बुधवार): अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, ईटानगर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में महानवमी / दशहरा / दुर्गा पूजा पर बैंक बंद।
2 अक्टूबर (गुरुवार): पूरे भारत में गांधी जयंती, दशहरा, दुर्गा पूजा और श्री श्री शंकरदेव जन्मोत्सव की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
3 अक्टूबर (शुक्रवार): गंगटोक में दुर्गा पूजा पर छुट्टी।
4 अक्टूबर (शनिवार): गंगटोक में दुर्गा पूजा पर बैंक बंद।
5 अक्टूबर (रविवार): पूरे देश में रविवार की छुट्टी।
ग्राहकों के लिए जरूरी जानकारी
ऑनलाइन बैंकिंग चालू रहेगी। इन छुट्टियों के दौरान इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी सुविधाएं हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी। एटीएम मशीनों से कैश निकासी और डिजिटल पेमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर आपको बैंक शाखा में जाकर कोई जरूरी काम करना है, तो ऊपर दी गई लिस्ट देखकर पहले से योजना बना लें।
इस हफ्ते त्योहारों और छुट्टियों की वजह से कई शहरों में लगातार बैंक बंद हैं। ऐसे में अगर आप नकद लेन-देन या किसी अन्य बैंकिंग सेवा के लिए शाखा जाने वाले हैं, तो पहले से छुट्टियों का शेड्यूल चेक कर लें।
