पहलगाम/कोलकाता: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कोलकाता के एक बंगाली पर्यटक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बितान अधिकारी के रूप में हुई है। परिवार के सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के पाटुली निवासी बितान अपनी पत्नी और तीन वर्षीय बेटे के साथ 16 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए थे। उन्हें 24 अप्रैल को वापस लौटना था, लेकिन मंगलवार को आतंकवादियों ने बितान की गोली मारकर हत्या कर दी।
राज्य सरकार ने उनकी पत्नी और बेटे को कोलकाता वापस लाने की पहल की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मंत्री अरूप विश्वास मंगलवार रात मृतक के घर पहुंचे।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि बितान अपने परिवार के साथ खुशनुमा छुट्टियां बिताने गए थे। इस दुखद घटना से परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। राज्य सरकार हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है। मंत्री अरूप विश्वास ने परिवार को सांत्वना दी और सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
