हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा की और पाकिस्तान के खिलाफ कठोर रुख अपनाने की बात कही।
बाबा रामदेव ने कहा, “उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा और हमारी माताओं और बहनों के ‘सिंदूर’ को छीना, तो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारे सशस्त्र बलों ने उन आतंकवादियों को सबक सिखाया है और उन्हें मौत के घाट उतारा है।”
“मैं अपेक्षा करता हूं कि सशस्त्र बल अब इस प्रकार से प्रहार करें कि पीओके को भारत में मिला लिया जाए… और अब हमें रणनीतिक तौर पर बहुत दूरदर्शिता के साथ समर्थन करना चाहिए कि पाकिस्तान दोबारा ऐसा करने के पहले 100 बार सोचे।”
आतंकिस्तान बने पाकिस्तान को प्रहाराय सन्निहिताः जयाय प्रशिक्षिता: के संकल्प के साथ सेना का करारा जवाब, 100 से अधिक आतंकवादियों का खात्मा #OperationSindoor #IndianArmy #IAF #Navy#PahalgamTerroristAttack @ani_digital @ANI @PTI_News @indiatvnews @aajtak @ABPNews @abplive… pic.twitter.com/BFsBugbxSv
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 7, 2025
