Operation Sindoor: भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने सेना और सरकार को सराहा

AISSC के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा — “आज भारत ने अपनी ताकत दिखाई है।

Syed Naseruddin Chishty
Syed Naseruddin Chishty

अजमेर: ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का समर्थन करते हुए इसे पहलगाम में महिलाओं के ‘सिंदूर’ उजड़ने का बदला बताया और सैन्यकर्मियों व सरकार को सलाम किया।

AISSC के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा — “आज भारत ने अपनी ताकत दिखाई है। मैं सभी सैन्यकर्मियों को सलाम करता हूं। सरकार का भी शुक्रिया अदा करता हूं। मैं प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने देश के लोगों की भावनाओं को समझा और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। हम आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। सिंदूर का हमारी संस्कृति में एक विशेष स्थान है क्योंकि इसे विवाहित महिलाएं लगाती हैं, लेकिन पहलगाम में, कई महिलाएं इसे खो चुकी हैं। आज हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इसका बदला लिया है।”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale