भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त

भारत ने स्पष्ट किया है कि इस एयर स्ट्राइक में केवल आतंकियों के ढांचे को निशाना बनाया गया है, पाकिस्तानी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया।

Rafale Fightr Jets
Rafale Fightr Jets

Operation Sindoor: भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। पहलगाम हमले में 26 टूरिस्ट्स की मौत हुई थी। जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर (2 ठिकाने), मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू और सियालकोट में मौजूद आतंकी ठिकानों को सटीक तरीके से निशाना बनाया।

भारत ने स्पष्ट किया है कि इस एयर स्ट्राइक में केवल आतंकियों के ढांचे को निशाना बनाया गया है, पाकिस्तानी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया। जफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद ईस्ट क्षेत्र में सबसे अधिक क्षति हुई है। पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने हमले की पुष्टि की और बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

मुजफ्फराबाद इलाके में हमले के बाद ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि अब टकराव टालना मुश्किल हो सकता है और यह स्थिति युद्ध जैसे हालात पैदा कर सकती है। सीमा पर तनाव और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

भारत के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह ऑपरेशन पूरी तरह संयमित, लक्षित और गैर-उकसावे वाला था, जिसे विशेष रूप से उन स्थानों पर अंजाम दिया गया जहां से भारत में आतंकी गतिविधियों की योजना बनाई जा रही थी। मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई पहलगाम हमले की बर्बरता के जवाब में की गई है और भारत अब आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना चुका है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale