शर्मनाक! आगरा में मॉडल के साथ छेड़छाड़, ‘बिना नंबर की एक्टिवा’ कहकर टालती रही पुलिस

घटना के बाद जब मॉडल पुलिस के पास पहुँची, तो पुलिस ने “बिना नंबर की एक्टिवा को कैसे ढूंढेंगे?” कहकर टालमटोल की।

Model Molested in Agra, Police Dismissed Case Citing 'Unnumbered Activa'
Model Molested in Agra, Police Dismissed Case Citing 'Unnumbered Activa'

आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक मॉडल के साथ हुई छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। मॉडल दयाल बाग रोड पर कार से जा रही थी, तभी एक्टिवा सवार दो युवकों ने कार पर कुछ फेंका और फिर जब वह नीचे उतरी तो उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद युवकों ने कार पर पत्थर भी फेंके।

घटना के बाद जब मॉडल पुलिस के पास पहुँची, तो पुलिस ने “बिना नंबर की एक्टिवा को कैसे ढूंढेंगे?” कहकर टालमटोल की। इसके बाद मॉडल ने सोशल मीडिया पर लाइव किया, जिससे मामला तूल पकड़ा और पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा।

वायरल वीडियो और सोशल मीडिया दबाव के चलते पुलिस अब आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale