भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 10वीं में 500 में से 500 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि सतना की प्रियल द्विवेदी ने 12वीं में 492 अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपरों के नामों की घोषणा करते हुए खुशी व्यक्त की। उन्होंने विशेष रूप से 10वीं की टॉपर, सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल को बधाई दी, जिसने 500 में से पूरे 500 अंक प्राप्त किए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रज्ञा की इस असाधारण उपलब्धि पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि वे निश्चित रूप से इस बच्ची से मिलकर जानना चाहेंगे कि उसने ऐसा क्या लिखा होगा कि उसे शत-प्रतिशत अंक मिले।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली सतना की प्रियल द्विवेदी को भी बधाई दी, जिन्होंने 492 अंक हासिल किए हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों ही प्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
LIVE: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024-25 के परीक्षाफल की घोषणा
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 6, 2025
https://t.co/mTTXrQO3Oa
