लखनऊ: उत्तर प्रदेश में संभावित तूफान और भारी बारिश के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभावित जिलों के अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने और राहत कार्य तेज़ी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा किसी भी प्रकार की जनहानि या नुकसान होने पर तुरंत अनुग्रह राशि वितरित की जाए। फसलों के नुकसान का सर्वे कर आकलन किया जाए और रिपोर्ट शासन को सौंपी जाए। जलभराव की स्थिति में प्राथमिकता से जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री कार्यालय (UP CMO) की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
