Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink दुनिया के कई देशों में काफी लोकप्रिय है और भारत में इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। सोमवार को यह चर्चा तेजी से फैल गई कि भारत के लिए Starlink की वेबसाइट लाइव हो गई है और इंटरनेट प्लान्स की कीमतें भी सामने आ गई हैं। लेकिन कुछ ही देर बाद कंपनी की ओर से यह साफ किया गया कि यह सिर्फ एक तकनीकी गलती थी।
Starlink की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रायर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि Starlink India की वेबसाइट अभी आधिकारिक रूप से लाइव नहीं है। न ही कंपनी ने भारत के लिए किसी इंटरनेट प्लान की असली कीमत का ऐलान किया है और न ही ग्राहकों से कोई ऑर्डर लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कॉन्फिगरेशन में हुई एक त्रुटि के कारण टेस्ट डेटा कुछ देर के लिए वेबसाइट पर दिख गया था, लेकिन उसे तुरंत हटा दिया गया।
The Starlink India website is not live, service pricing for customers in India has not yet been announced, and we are not taking orders from customers in India.
— Lauren Dreyer (@LaurenDreyer) December 8, 2025
There was a config glitch that briefly made dummy test data visible, but those numbers do not reflect what the cost… https://t.co/TU8cUjcYGL
उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में अपनी हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने को लेकर बेहद उत्साहित है और फिलहाल जरूरी सरकारी अनुमतियाँ पूरी करने की प्रक्रिया में है। जैसे ही सभी अप्रूवल मिल जाएंगे, Starlink आधिकारिक रूप से भारत में सर्विस लॉन्च करेगी।
सोमवार को वायरल हुई जानकारियों के अनुसार, Starlink India की डमी वेबसाइट पर इंटरनेट प्लान की कीमत लगभग 8600 रुपये प्रति माह और हार्डवेयर किट के लिए करीब 34,000 रुपये दिखाई गई थी। कंपनी की ओर से इन्हें सिर्फ परीक्षण के दौरान इस्तेमाल किए गए आंकड़े बताया गया है।
Starlink की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सीधे सैटेलाइट से इंटरनेट उपलब्ध कराती है। इस वजह से देश के किसी भी दूर-दराज इलाके में, जहाँ मोबाइल नेटवर्क या ब्रॉडबैंड की सुविधा नहीं पहुँचती, वहाँ भी हाई-स्पीड इंटरनेट मिल सकता है। विदेशों में Starlink Roam जैसी सेवाएँ भी दी जाती हैं, जिसके तहत यूजर एंटेना को साथ लेकर यात्रा के दौरान भी इंटरनेट चला सकते हैं।
हालाँकि भारत में कौन से प्लान मिलेंगे और कीमतें क्या होंगी, इसका खुलासा अभी बाकी है। लेकिन इतना तय है कि Starlink के आने से भारत में इंटरनेट सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, खासकर उन इलाकों में जहाँ कनेक्टिविटी अभी भी एक चुनौती है।
