मेरठ: पत्नी ने पति को पिलाया जहर, सौरभ हत्याकांड की धमकी, मौत का खौफ

Meerut: Wife Poisons Husband, Threatens Him with "Saurabh Murder" Fate, Fear of Death Grips Him
Meerut: Wife Poisons Husband, Threatens Him with "Saurabh Murder" Fate, Fear of Death Grips Him

मेरठ: मेरठ में पतियों के लिए मौत का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ताजा मामले में लोहियानगर थाना क्षेत्र के सौ फूटा निवासी नदीम को उसकी पत्नी ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। होश में आने पर नदीम ने अपनी पत्नी पर एक युवक से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया और यह भी कहा कि उसकी पत्नी उसे सौरभ हत्याकांड की तरह नीले ड्रम में डालकर मारने की धमकी दे रही है।

पीड़ित नदीम के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले नदीम की पत्नी ने उसे दवा में कुछ जहरीला पदार्थ मिला कर दे दिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को जब नदीम को होश आया और डॉक्टर उसे घर भेजने लगे, तो उसने घर जाने से इनकार कर दिया।

डरे हुए नदीम ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का शाहिद नाम के एक युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा है। उसने बताया कि उसकी पत्नी उसे सौरभ हत्याकांड की तरह ठिकाने लगाने की धमकी दे रही है और अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर नीले ड्रम में डालने की बात कह चुकी है। पत्नी की इन धमकियों से नदीम इतना भयभीत है कि वह अस्पताल से घर जाने को भी तैयार नहीं है।

पीड़ित नदीम के परिवार वालों ने इस पूरे मामले की शिकायत लोहियानगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना ने मेरठ में पहले हुए सौरभ हत्याकांड की भयावह यादें ताजा कर दी हैं, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में भरकर ठिकाने लगा दिया था। इस नए मामले ने एक बार फिर शहर में सनसनी फैला दी है और पतियों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale