उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहाँ छोटे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के बीच यह विवाद शराब पीने को लेकर शुरू हुआ था। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मामला बर्रा के H ब्लॉक का है, जहां 42 वर्षीय कुंदन अपनी बहन कंचन और छोटे भाई चंदन के साथ रहता था। कुंदन जन्म से ही नेत्रहीन था। चंदन पेंटिंग का काम करता था और परिवार का खर्च उठाता था, लेकिन वह शराब पीने का आदी था। वह अक्सर अपने दोस्तों को घर पर बुलाता और देर रात तक शराब पीता था। बड़े भाई कुंदन कई बार इसका विरोध करता था, लेकिन चंदन की आदतों पर कोई असर नहीं पड़ा।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात फिर चंदन अपने दोस्त राजू चौरसिया को लेकर घर पहुंचा और दोनों शराब पीने लगे। इसी दौरान चंदन ने अपनी बहन कंचन के साथ मारपीट शुरू कर दी। कंचन ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और दूसरी ओर चली गई। शोर सुनकर कुंदन वहां आया और चंदन को समझाने लगा, लेकिन शराब के नशे में चंदन भड़क गया और विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि गुस्से में चंदन ने राजू के साथ मिलकर अपने नेत्रहीन भाई पर पहले चाकू से हमला किया और फिर भारी वस्तु से मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के दौरान कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई।
कंचन जब आवाज सुनकर नीचे पहुंची, तब तक आरोपी भाई और उसका दोस्त मौके से भाग चुके थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने राजू चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चंदन अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस निर्मम हत्या को सुनकर सदमे में हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी चंदन को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
