Bihar Vidhansabha Winter Session 2025: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। 18वीं विधानसभा के पहले दिन सदन में नए और पुराने चेहरों की मौजूदगी के बीच का माहौल काफी जीवंत रहा। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की, जिसमें सबसे पहले मंत्रियों ने शपथ ली और उसके बाद बाकी विधायकों की बारी आई।
शपथ ग्रहण के दौरान कई रोचक पल भी देखने को मिले। गृहमंत्री सम्राट चौधरी के शपथ लेने के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और दोनों ने हाथ भी मिलाया।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फिर तेजस्वी यादव से गले भी मिले। इसके अलावा, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी इशारों-इशारों में कुछ बातचीत करते हुए दिखे।
विधायक अजय डांगी का ऑटो से विधानसभा पहुँचना भी चर्चा का विषय बना। वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता और आठ बार के विधायक प्रेम कुमार ने सदन में प्रवेश से पहले प्रणाम कर अपनी परंपरा निभाई। दूसरी ओर, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘यह सरकार वोट चोरी से बनी है, जनता ने इसे स्वीकार नहीं किया है। भले ही विपक्ष की संख्या कम है, लेकिन आवाज पहले की तरह बुलंद रहेगी।’
अष्टादश बिहार विधान सभा के प्रथम सत्र में शामिल हुआ। pic.twitter.com/yVEaiN7fZK
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 1, 2025
सत्र के कार्यक्रम के अनुसार, 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके बाद, 3 दिसंबर को राज्यपाल दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। 4 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और सरकार अपना पक्ष रखेगी।
सत्र के अंतिम दिन, 5 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा की जाएगी। नए विधायकों की सुविधा के लिए विधानसभा परिसर में एक विशेष हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जहाँ कर्मचारी उन्हें अंदर जाने का रास्ता, बैठने की व्यवस्था और नए बदलावों से संबंधित सहायता प्रदान कर रहे हैं।
