Kerala Politics: केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट से विधायक राहुल ममकूटाथिल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कांग्रेस पार्टी से पहले ही निलंबित किए जा चुके विधायक के खिलाफ अब पुलिस ने महिला का यौन उत्पीड़न करने और जबरन गर्भपात के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला ने गुरुवार को इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की थी और अपनी शिकायत सौंपी थी, जिसके बाद मामला आगे बढ़ा।
सूत्रों के अनुसार, महिला पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया और देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी रही। इसके बाद विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला लिया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत यौन उत्पीड़न, जबरन गर्भपात, मारपीट, अवैध तरीके से घर में घुसने और आपराधिक धमकी देने से संबंधित केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में विधायक के दोस्त जॉबी जोसेफ को भी आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि जॉबी जोसेफ ने ही पीड़िता को गर्भनिरोधक गोली दी थी। पुलिस ने बताया है कि केस को नेमोम पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है, क्योंकि घटना वहीं हुई थी। इस मामले की जांच तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त की निगरानी में एक विशेष टीम करेगी। साथ ही डॉक्टरों की एक टीम जल्द ही पीड़ित महिला की मेडिकल जांच भी करेगी।
मुकदमा दर्ज होने के तुरंत बाद से विधायक राहुल ममकूटाथिल कथित तौर पर गायब हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और लगातार संपर्क साधने की कोशिश कर रही है। जानकारी सामने आई है कि वह गुरुवार की शाम तक स्थानीय निकाय चुनाव के प्रचार में दिखाई दिए थे, लेकिन उसके बाद से उन्हें नहीं देखा गया।
कांग्रेस ने अगस्त महीने में राहुल ममकूटाथिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। इससे पहले मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने एक युवा नेता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था, जिसके बाद ममकूटाथिल ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा और माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई ने विरोध प्रदर्शन भी किया था।
