‘10 रुपये वाला बिस्किट’ वीडियो से फेमस यूट्यूबर शादाब जकाती गिरफ्तार, विवादित वीडियो हटाने के बाद मांगी माफी

YouTuber Shadab Zakati Arrested Over Controversial Content
YouTuber Shadab Zakati Arrested Over Controversial Content

’10 रुपये वाला बिस्किट कितने में दिया जी…’ डायलॉग से सोशल मीडिया पर मशहूर हुए यूट्यूबर शादाब जकाती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक बच्ची के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाया, जिसमें महिलाओं पर गलत टिप्पणी की गई। पुलिस ने गुरुवार को शादाब जकाती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद शादाब जकाती ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है।

शादाब जकाती ने कहा कि उनका इरादा महिलाओं का अपमान करने का नहीं था और अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह इसके लिए माफी चाहते हैं। उन्होंने विवादित वीडियो को भी डिलीट कर दिया है। प्रकरण के सामने आने के बाद लोग उनके सोशल मीडिया अकाउंट और कमाई के बारे में भी जानने के इच्छुक हैं।

शादाब जकाती उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं और उनका सफर मेहनती मजदूर से मशहूर कंटेंट क्रिएटर तक रहा है। शुरुआत में वह सऊदी अरब में कामगार थे और वहीं अपना गुजर-बसर कर रहे थे। उन्होंने TikTok पर कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया, लेकिन प्लेटफॉर्म बंद हो जाने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और अंदाज ने उन्हें लाखों फॉलोअर्स दिलाए।

शादाब जकाती की कमाई का कोई सटीक आंकड़ा नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की पॉलिसी के अनुसार उनकी कमाई लाखों रुपये तक हो सकती है। फेसबुक और इंस्टाग्राम मिलाकर उनके कुल सात मिलियन फॉलोअर्स हैं। फेसबुक पर उनके 4.3 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा ब्रांड प्रमोशन से उनकी मासिक कमाई 1.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक हो सकती है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale