संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान ने UNSC (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) के अस्थायी सदस्य होने का फायदा उठाते हुए सोमवार को ‘भारत-पाक तनाव’ पर एक बैठक बुला ली है। यह बैठक जम्मू और कश्मीर समेत भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर केंद्रित होगी।
UNSC के मौजूदा 10 अस्थायी सदस्य देशों में से एक होने के कारण पाकिस्तान को यह कदम उठाने में सहूलियत मिली है। बैठक का विषय ‘क्षेत्रीय स्थिति का बिगड़ना और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर की स्थिति’ है। यह बैठक UNSC की ‘closed consultation’ होगी, जिसका मतलब है कि इसमें सिर्फ सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और यह आम जनता के लिए खुली नहीं होगी।
भारतीय समय के अनुसार, यह बैठक देर रात होगी और बैठक के बाद पाकिस्तान के राजदूत यूएन में बाहर आकर एक बयान भी पढ़ेंगे।
Agenda for the session of the National Assembly to be held on Monday, the 5th May, 2025 at 5 p.m.@PTVNewsOfficial @appcsocialmedia @RadioPakistan @demp_moib @MoIB_Official https://t.co/azV6lAOAfa pic.twitter.com/PHGAp5ckNy
— National Assembly 🇵🇰 (@NAofPakistan) May 4, 2025
आज शाम 5 बजे पाकिस्तान की संसद की विशेष बैठक का जो एजेंडा सामने आया है, उसमें भारत-पाक जल विवाद का कोई जिक्र नहीं किया गया है। हालांकि, कुल 38 मुद्दों में से 38वें मुद्दे में पाकिस्तान में बहने वाली जेहलम नदी पर बांध बनाने का उल्लेख है। यह संभव है कि इस विषय के विस्तार के रूप में भारत-पाक जल विवाद पर भी चर्चा की जाए, क्योंकि जल विवाद दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दा है।
