Hong Kong Fire: हांगकांग के एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में बुधवार को लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। प्रशासन के अनुसार, अभी भी 279 लोग लापता हैं। इस घटना में कम से कम 45 लोग घायल हुए हैं और लगभग 700 लोगों को अस्थायी आश्रयों में पहुंचाया गया है। चीन की सरकारी मीडिया ने गुरुवार को बताया कि इस आगजनी मामले में गंभीर लापरवाही के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, हांगकांग पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि वांग फुक कोर्ट नामक आवासीय परिसर में लगी आग के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तीनों लोग उस निर्माण कंपनी से जुड़े हैं, जो इमारत के हालिया रेनोवेशन कार्य की जिम्मेदार थी। गिरफ्तार लोगों में दो निदेशक और एक प्रोजेक्ट सलाहकार शामिल हैं, जिनकी उम्र 52 से 68 वर्ष के बीच है। पुलिस का मानना है कि सुरक्षा मानकों का पालन न करने जैसी गंभीर लापरवाही इस बड़े हादसे का मुख्य कारण हो सकती है।
हादसे में कम से कम 45 लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि अब तक लगभग 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है और उन्हें अस्थायी आश्रयों में रखा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इमारत पर लगाए गए सुरक्षा जाल, वाटरप्रूफ शीट और प्लास्टिक कवर आगरोधी मानकों के अनुरूप नहीं थे, जिससे आग तेजी से फैली और स्थिति भयावह हो गई।
BREAKING: At least 36 people have died, and 29 others are hospitalized, after a massive fire engulfed several high-rise residential towers, with around 279 people still reported missing in Tai Po District, Hong Kong, China. pic.twitter.com/yssKLDdXV5
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) November 26, 2025
हांगकांग के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने इस घटना को शहर के इतिहास में ऊंची इमारतों में लगी सबसे बड़ी आग बताया है। उन्होंने पुष्टि की कि आग पर देर रात काबू पा लिया गया, लेकिन मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश का काम अभी जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने इस हादसे के कारणों की गहन जांच के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया है।
इस घटना पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हांगकांग सरकार को सहायता और घायलों के उपचार में हर संभव मदद देने का आदेश दिया है।
767 firefighters, 400 police officers, 128 fire engines and 57 ambulances were deployed to tackle Wednesday's deadly fire at a Tai Po residential complex, the Fire Services Department has told reporters. Latest: https://t.co/eV4MYlagBh
— Hong Kong Free Press HKFP (@hkfp) November 26, 2025
Photos: Kyle Lam & Kelly Ho/HKFP. pic.twitter.com/vnHD9SH78K
बताया जा रहा है कि जिस आवासीय परिसर में यह आग लगी, वहां आठ इमारतें हैं और लगभग 2,000 फ्लैट मौजूद हैं, जिनमें करीब 4,800 लोग रहते थे। यह परिसर 1980 के दशक में बनाया गया था और हाल ही में इसका बड़े स्तर पर नवीनीकरण किया गया था।
अब, प्रशासन की प्राथमिकता मलबे में फंसे लोगों को निकालने, घायलो को इलाज उपलब्ध कराने और यह सुनिश्चित करने पर है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। यह हादसा हांगकांग के इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा और निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़ा कर गया है।
