इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल प्रशासन ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए साफ कर दिया है कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और जेल में ही मौजूद हैं। जेल प्रशासन ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की उन सभी दावों को नकार दिया जिनमें कहा जा रहा था कि खराब स्वास्थ्य के चलते इमरान खान को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। जियो न्यूज के अनुसार जेल प्रशासन ने बयान में कहा है कि इमरान खान को सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, उनमें किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है।
प्रशासन का कहना है कि इमरान खान की सेहत को लेकर फैल रही खबरें केवल अनुमान और अफवाहें हैं। इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार, अवैध धन, तोशाखाना केस समेत कई गंभीर आरोपों में मुकदमे चल रहे हैं। वहीं, कुछ मामलों में उन्हें अदालत द्वारा सजा भी सुनाई जा चुकी है। इमरान खान को अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के बाद सत्ता से बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद से वह लगातार कानूनी लड़ाइयों का सामना कर रहे हैं।
इधर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि इमरान खान को जेल में किसी आम कैदी की तरह नहीं रखा गया है, बल्कि उन्हें पाँच सितारा होटल जैसी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान को विशेष भोजन दिया जाता है और उनके पास मनोरंजन और आराम की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। ख्वाजा आसिफ के अनुसार उनके पास टेलीविजन, पसंद के चैनल, व्यायाम की मशीनें और एक आरामदायक डबल बेड भी है, जिसमें “वेलवेट गद्दा” लगा हुआ है।
उन्होंने PTI नेताओं द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों को राजनीतिक प्रोपेगेंडा बताते हुए कहा कि जेल प्रशासन इमरान खान की देखभाल में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं कर रहा है। ख्वाजा आसिफ ने अपनी जेल अवधि का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने जेल में बेहद कठिन परिस्थितियों में समय बिताया था, जहां उन्हें ठंडे फर्श पर सोना पड़ा और बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थीं।
यह पहली बार नहीं है जब इमरान खान की जेल में सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर विवाद खड़ा हुआ हो। पिछले कुछ महीनों में कई बार उनकी हालत बिगड़ने, उन्हें प्रताड़ित किए जाने या यहां तक कि मौत की खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं। लेकिन हर बार जेल प्रशासन और सरकारी अधिकारियों ने इन खबरों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज किया है।
फिलहाल, जेल प्रशासन के ताजा बयान के बाद इमरान खान की सेहत और जेल स्थिति को लेकर उपजे विवादों पर कुछ समय के लिए विराम लग सकता है, लेकिन पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति और PTI समर्थकों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए इस विवाद का आगे जारी रहना तय माना जा रहा है।
