VIT College Students Protest: भोपाल स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी (VIT University) में बीते दो दिनों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। दूषित पानी और खराब भोजन को लेकर छात्रों में बढ़ा आक्रोश अब बड़े प्रदर्शन में बदल गया। बताया जाता है कि गंदा पानी पीने की वजह से कई छात्रों की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद मंगलवार रात हजारों छात्रों ने कैंपस में हंगामा शुरू कर दिया। मामले के बढ़ने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पांच दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद बड़ी संख्या में छात्र अपना सामान लेकर घर लौट रहे हैं। इस घटना के बाद राज्य के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी गंभीर सवाल उठाए हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
स्थिति बुधवार सुबह फिर भड़क उठी जब कुछ छात्रों ने कैंपस के अंदर दोबारा आग लगा दी। आग इतनी भयंकर थी कि करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक धुआं देखा जा सकता था। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इससे पहले मंगलवार रात करीब चार हजार छात्र कैंपस में इकट्ठा हुए और स्थिति बेकाबू हो गई। प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में खड़ी बसों, कारों और दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया। एम्बुलेंस समेत कई वाहनों और इमारतों में तोड़फोड़ की गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास के पांच थानों से भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा।
छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय में उन्हें दूषित पानी और खराब गुणवत्ता वाला भोजन दिया जा रहा था, जिसके कारण कई छात्र बीमार हो गए। कुछ छात्रों को पीलिया होने की पुष्टि भी हुई है। छात्रों ने दावा किया है कि लगभग सौ छात्र आष्टा, सीहोर और भोपाल के अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत खराब बताई जा रही है। वहीं छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस समस्या के बारे में शिकायत की, तो उन्हें धमकाया गया और हॉस्टल के गार्ड व वार्डन ने उन्हें कथित तौर पर पीटा। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बढ़ते तनाव और छात्रों की नाराजगी के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 30 नवंबर तक अवकाश की घोषणा की है। इसके चलते सैकड़ों छात्र अपना सामान लेकर घरों की ओर निकल पड़े हैं। इस बीच कई अभिभावकों ने भी विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
मामले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि भोपाल के शिक्षण संस्थान में छात्रों को साफ पानी और स्वच्छ भोजन न मिलना अत्यंत शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
भोपाल के शिक्षण संस्थान VIT की घटना अत्यंत चिंताजनक है। बच्चों को स्वच्छ पानी और शुद्ध भोजन उपलब्ध न होना निंदनीय है। सरकार को इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। pic.twitter.com/hLXfl3FRt6
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) November 26, 2025
वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है। फिलहाल कैंपस में हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं, लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है।
