Kunal Kamra’s T-Shirt Controversy: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उस तस्वीर का है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस तस्वीर में कामरा एक ऐसी टी-शर्ट पहने नजर आते हैं, जिस पर लिखा हुआ शब्द कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मज़ाक उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस पोस्ट के सामने आते ही राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली और बीजेपी नेताओं ने इसे अपमानजनक बताते हुए पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी है।
कुनाल कामरा ने अपने पोस्ट में इस बात का जिक्र भी किया कि यह तस्वीर किसी कॉमेडी क्लब की नहीं है, बल्कि सामान्य रूप से ली गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात पर भी बहस चल रही है कि तस्वीर में अक्षर साफ नहीं दिख रहे, और उस पर वास्तव में “RSS” लिखा है या “PSS”।
Not Clicked at a comedy club ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/pV7P83jgEn
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 24, 2025
कामरा के इस पोस्ट के बाद बीजेपी के साथ शिवसेना भी सख्त रुख में दिखाई दी है। महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति अपमानजनक या उकसाने वाली सामग्री साझा करेगा, तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी पोस्ट जो सांप्रदायिक या संगठन विशेष को निशाना बनाएगी, उस पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।
वहीं, बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिर्साट ने भी इस पोस्ट पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि आरएसएस का इस पोस्ट पर कड़ा जवाब देना चाहिए। शिर्साट ने आरोप लगाया कि कामरा इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जब कामरा ने शिंदे के खिलाफ टिप्पणी की थी, तब मार्च में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार स्थित हैबिटैट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा परफॉर्म कर रहे थे।
कुनाल कामरा के पोस्ट पर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। कुछ लोग इसे व्यंग्य और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार बता रहे हैं, जबकि दूसरी ओर कई लोग इसे जानबूझकर राजनीतिक और धार्मिक भावना भड़काने वाला कदम बता रहे हैं।
हालांकि इस विवाद पर अभी तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक बयानबाज़ी के बाद मामला चर्चा में आ चुका है और संभव है कि आने वाले दिनों में इसे लेकर और प्रतिक्रियाएं सामने आएं।
