Stranger Things सीजन 5 रिलीज: फैंस का इंतजार खत्म — भारत में कब शुरू हो रही स्ट्रीमिंग?

Stranger Things 5: हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का पांचवा और अंतिम सीज़न जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाला है। हॉलीवुड की इस सुपरहिट और मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के लिए भारत में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

Stranger Things Season 5 Release: Fans’ Wait is Over — When Does Streaming Start in India?
Stranger Things Season 5 Release: Fans’ Wait is Over — When Does Streaming Start in India?

Stranger Things 5: हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का पांचवा और अंतिम सीज़न जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाला है। हॉलीवुड की इस सुपरहिट और मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के लिए भारत में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मिली बॉबी ब्राउन स्टारर इस सीरीज ने अपने पहले चार सीजन से दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। ऐसे में अब लोग इसके फाइनल सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सुपरनेचुरल थ्रिलर जॉनर में बनी स्ट्रेंजर थिंग्स ने अपनी कहानी, पात्रों और विजुअल इफेक्ट्स के दम पर विश्वभर के दर्शकों को बांधे रखा है। अब सवाल यह है कि भारत में इसका नया सीजन कब और कहां देखने को मिलेगा।

भारत में स्ट्रेंजर थिंग्स 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, यह सीरीज 27 नवंबर सुबह 6:30 बजे से भारत में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। वहीं विदेशों में इसका स्ट्रीमिंग 26 नवंबर से शुरू हो चुका है।

मेकर्स ने इस बार रिलीजिंग पैटर्न को और खास बनाया है। फाइनल सीजन को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा ताकि फैंस का सस्पेंस और एंगेजमेंट बना रहे।

रिलीज़ का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा:

भागएपिसोड संख्यारिलीज की तारीख
वॉल्यूम 1 (पहला भाग)4 एपिसोड26 नवंबर 2025
वॉल्यूम 2 (दूसरा भाग)3 एपिसोड25 दिसंबर 2025 (क्रिसमस की शाम)
वॉल्यूम 3 (फाइनल एपिसोड)1 एपिसोड1 जनवरी 2026 (नए साल पर)

इसका मतलब यह है कि फैंस को स्ट्रेंजर थिंग्स की कहानी धीरे-धीरे और रोमांचक तरीके से देखने को मिलेगी।

इस बार सीरीज कुल 8 एपिसोड में देखने को मिलेगी और इसमें कहानी का समापन किया जाएगा। यह स्ट्रेंजर थिंग्स फ्रैंचाइज़ी का आखिरी अध्याय होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल सीजन उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है और क्या यह अपने पहले सीजन्स की तरह दर्शकों के बीच वही क्रेज बनाए रख पाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale