बागपत में शादी की खुशियाँ मातम में बदली: घुड़चढ़ी से पहले ट्रक ने दूल्हे को कुचला, दर्दनाक मौत

घायल दूल्हे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पहले आस्था हॉस्पिटल और फिर जिला अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सुबोध को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Accident
Accident

बागपत जिले में रविवार रात एक शादी समारोह खुशियों से मातम में तब बदल गया, जब घुड़चढ़ी से ठीक पहले दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई। पिचौकरा गांव के रहने वाले सुबोध की बारात सरूरपुर गांव पहुंची थी, जहां पंचायत घर में बारात रुकी और माहौल खुशी से भरा हुआ था। ढोल-नगाड़ों की आवाज, नाच-गाने और घुड़चढ़ी की तैयारियों के बीच किसी को अंदेशा भी नहीं था कि अगले ही पल एक दिल दहला देने वाली घटना होने वाली है। लगभग रात 11 बजे अचानक सामने से तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक आया और दूल्हे को टक्कर मारकर कई मीटर तक घसीटता हुआ आगे निकल गया। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि लोग संभल भी नहीं पाए और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

घायल दूल्हे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पहले आस्था हॉस्पिटल और फिर जिला अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सुबोध को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

दूल्हे की मौत से दोनों ही परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सुबोध अपने परिवार का इकलौता बेटा था। जिस घर में कुछ ही घंटे पहले शादी की तैयारियों के बीच हंसी-खुशी का वातावरण था, वहां अब मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है। दुल्हन और उसके परिवार का भी रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर किस्मत इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि खुशी के इस बड़े दिन पर ऐसी त्रासदी सामने आ गई।

दूल्हे के रिश्तेदार सुखपाल सिंह ने बताया कि सुबोध को अचानक उल्टी आने लगी थी, इसलिए वह गाड़ी से नीचे उतरा और उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया। डॉक्टर राज सिंह ने भी पुष्टि की कि शादी के दौरान सड़क दुर्घटना में सुबोध की मौत हुई है। वह पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट थे और परिवार व समाज के लिए एक जिम्मेदार इंसान माने जाते थे। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है और लोग ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale