T20 Tri-Series: बाबर आजम ने विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की, अब एक और 50 की दरकार

T20 Tri-Series: मैच में पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ओपनिंग करने उतरे। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी की, जिसके बाद अयूब 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम और फरहान ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली।

T20 Tri-Series: Babar Azam Equals Virat Kohli's Major Record; Needs One More 50 to Surpass Him
T20 Tri-Series: Babar Azam Equals Virat Kohli's Major Record; Needs One More 50 to Surpass Him

टी20 ट्राई सीरीज 2025 में रविवार, 23 नवंबर को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मुकाबले में बाबर आजम और साहिबजादा फरहान ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े, जिसकी बदौलत बाबर आजम ने विराट कोहली के एक बड़े कीर्तिमान की बराबरी कर ली है।

बाबर-फरहान की दमदार साझेदारी

मैच में पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ओपनिंग करने उतरे। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी की, जिसके बाद अयूब 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम और फरहान ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। बाबर ने 52 गेंदों में कुल 74 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल रहे।

विराट कोहली के कीर्तिमान की बराबरी

इस अर्धशतकीय पारी के चलते बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक फिफ्टी (अर्धशतक) लगाने के मामले में विराट कोहली के बराबर पहुँच गए हैं। टी20आई क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड पहले विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने कुल 38 फिफ्टी लगाई हैं। अब बाबर आजम भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 अर्धशतक लगा चुके हैं।

टी20आई में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी:

  1. बाबर आजम: 38*
  2. विराट कोहली: 38
  3. रोहित शर्मा: 32
  4. मोहम्मद रिजवान: 30
  5. डेविड वार्नर: 28
  6. जोश बटलर: 28

बाबर को सिर्फ एक और फिफ्टी की जरूरत

गौरतलब है कि विराट कोहली के कीर्तिमान को तोड़ने के लिए बाबर आजम को अब सिर्फ एक और अर्धशतक की जरूरत है। अगर वह आने वाले मैचों में एक और अर्धशतक लगा देते हैं, तो वह टी20आई क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बाबर ने अब तक 134 टी20आई मैचों में कुल 4392 रन बनाए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale