छत्तीसगढ़: मानसिक रूप से कमजोर युवक ने पड़ोसियों पर किया जानलेवा हमला, दो की मौत और दो घायल

छत्तीसगढ़: रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मानसिक रूप से कमजोर एक युवक ने पड़ोसियों पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला और उसके बुजुर्ग पिता की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं।

Chhattisgarh: Mentally Challenged Youth Launches Fatal Attack on Neighbours; Two Dead and Two Injured
Chhattisgarh: Mentally Challenged Youth Launches Fatal Attack on Neighbours; Two Dead and Two Injured

छत्तीसगढ़: रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मानसिक रूप से कमजोर एक युवक ने पड़ोसियों पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला और उसके बुजुर्ग पिता की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरपाली की है।

मंगलवार शाम लगभग 4:30 बजे 26 वर्षीय भीखम पटेल, जो मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है, अचानक उग्र हो उठा और पड़ोसियों को दौड़ाने लगा। ग्रामीणों के अनुसार वह पिछले एक सप्ताह पहले ही मानसिक इलाज कराकर गांव लौटा था। मामला बिगड़ता देख वह पड़ोसी खीरबाई पटेल के घर में घुस गया और 45 वर्षीय महिला पर पत्थर से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद उसने खीरबाई के माता-पिता—70 वर्षीय रत्थूराम पटेल और 68 वर्षीय फोटूबाई पटेल—पर लकड़ी के डंडे से ताबड़तोड़ हमला किया। हमले के दौरान पास में ही रहने वाली 60 वर्षीय रामायणमती पटेल पर भी उसने हमला कर उसकी गर्दन मरोड़ दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

गांव में हड़कंप मचने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत खरसिया पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायल रत्थूराम, फोटूबाई और रामायणमती को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान रत्थूराम पटेल की भी मौत हो गई। बाकी दोनों महिलाएं फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने आरोपी भीखम पटेल को हिरासत में ले लिया है और उसके मानसिक स्वास्थ्य तथा घटना के पीछे की वजह की जांच कर रही है। खरसिया पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि आरोपी का मानसिक संतुलन घटना के समय पूरी तरह बिगड़ा हुआ था। दोहरे हत्याकांड की इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale