PM Modi on Delhi Car Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा रुख अपनाया है। भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली विस्फोट के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा और जाँच एजेंसियाँ मामले की तह तक जाएँगी। बता दें कि इस विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
धमाके की जाँच में अब फिदायीन हमले का शक जताया जा रहा है और इसके तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने आतंकी साजिश के एंगल से जाँच शुरू कर दी है। इसी कड़ी में, फरीदाबाद से सोमवार को गिरफ्तार की गई डॉ. शाहीना को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जाँच एजेंसियों के अनुसार, डॉ. शाहीना आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की प्रमुख है। उसे जैश द्वारा भारत में भर्ती (रिक्रूटमेंट) तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया था। पाकिस्तान स्थित जमात उल मोमीनात, जो जैश की महिला विंग है, उसकी कमान भारत में डॉक्टर शाहीना को सौंपी गई थी। इस विंग की पाकिस्तान में हेड सादिया अजहर है, जो जैश प्रमुख अजहर मसूद की बहन है। सादिया अजहर का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड था।
भूटान पहुँचे पीएम मोदी ने विस्फोट पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “आज मैं यहाँ बहुत भारी मन से आया हूँ। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूँ। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है।” पीएम मोदी ने यह भी बताया कि वह कल रात भर इस घटना की जाँच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में थे और विचार-विमर्श चलता रहा। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी, “हमारी एजेंसियाँ इस साजिश की तह तक जाएँगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। All those responsible will be brought to justice।”
कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित किया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2025
मैं हर किसी को आश्वस्त करता हूं कि हमारी जांच एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी। जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं… pic.twitter.com/RnjaEbLuzA
