वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर उनका शुभारंभ किया, जिससे देश के रेल नेटवर्क को एक बड़ी सौगात मिली है। उन्होंने एक ट्रेन को वाराणसी स्टेशन से सीधे रवाना किया, जबकि बाकी तीन ट्रेनों का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। रेलवे बोर्ड ने इन चारों वंदे भारत ट्रेनों का रूट और शेड्यूल जारी कर दिया है। इन चार ट्रेनों में से यह एक विशेष बात है कि तीन ट्रेनें उत्तर प्रदेश से चलेंगी। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली, बेंगलुरु से एर्नाकुलम और वाराणसी से खजुराहो के बीच चलाई जाएंगी।
वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन (ट्रेन संख्या 26422/26421)
वाराणसी से सुबह 5:25 बजे चलाया जाएगा, जो विंध्याचल, प्रयागराज, छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा होते हुए खजुराहो दोपहर 1:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे चलकर रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इस ट्रेन को गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन संचालित किया जाएगा।
लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 26504/26503)
लखनऊ जंक्शन से सुबह 5 बजे रवाना होगी और सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रुड़की होते हुए दोपहर 12:45 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन दोपहर 3 बजे चलकर रात 11 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन सोमवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन संचालित की जाएगी।
फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 26462/26461)
सुबह 7:55 बजे फिरोजपुर कैंट से चलकर फरीदकोट, बठिंडा, धुरी, पटियाला, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र और पानीपत होते हुए दोपहर 2:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यही ट्रेन शाम 4 बजे दिल्ली से रवाना होगी और रात 10:35 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन केवल बुधवार को नहीं होगा।
केएसआर बेंगलुरु -एर्नाकुलम वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 26651/26652)
बेंगलुरु से सुबह 5:10 बजे चलाई जाएगी। यह कृष्णराजपुरम, सलेम, इरोड, तिरुपपुर, कोयंबटूर, पलक्कड़, थ्रिसुर रुकते हुए दोपहर 1:50 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। इसी ट्रेन को दोपहर 2:20 बजे एर्नाकुलम से चलाया जाएगा, जो रात 11 बजे केएसआर बेंगलुरु पहुंचेगी। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के सभी 6 दिन चलाई जाएगी।
Delighted to flag off four Vande Bharat trains. These will enhance connectivity and provide greater comfort for citizens.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2025
https://t.co/kHl2ufYLoF
वाराणसी से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव रख रही हैं। उन्होंने कहा कि वंदे भारत भारतीयों की, भारतीयों द्वारा और भारतीयों के लिए बनाई गई एक ऐसी ट्रेन है जिस पर हर भारतीय को गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह भारत ने विकसित भारत के लिए अपने संसाधनों को बेहतर बनाने का अभियान शुरू किया है, ये ट्रेनें उसमें मील का पत्थर बनने जा रही हैं।
