वाशिंगटन डीसी: अमेरिका के व्हाइट हाउस में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने चल रहे कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रंप ओवल ऑफिस में दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अचानक उनके पीछे खड़ा एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ा, जिससे वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया।
ओवल ऑफिस में मची हलचल
जानकारी के अनुसार, ट्रंप दवा कंपनियों की वजन घटाने वाली दवाओं की कीमतों में कटौती की घोषणा करने वाले थे। इस दौरान दवा कंपनियों के सीईओ डेविड रिक्स बोल रहे थे, तभी उनके पीछे खड़ा एक व्यक्ति अचानक जमीन पर गिर पड़ा। जैसे ही वह गिरा, वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। डेविड रिक्स तुरंत उसके पास पहुंचे और उसकी हालत पूछी। कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों ने भी उस शख्स को उठाने में मदद की।
ट्रंप और अधिकारी पहुंचे मदद के लिए
बताया गया कि जब यह घटना हुई, उस समय सभी लोग करीब 30 मिनट से खड़े होकर चर्चा सुन रहे थे। जैसे ही वह व्यक्ति चक्कर खाकर गिरा, ट्रंप अपनी कुर्सी से तुरंत उठ गए। वहीं, ट्रंप प्रशासन में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रमुख मेहमत ओज़ (Mehmet Oz) ने तुरंत उस व्यक्ति की जांच की और बताया कि वह ठीक है और घबराने की कोई बात नहीं है।
A Big Pharma exec just collapsed in the White House at the same time the country is on the verge of collapse. At this point the warning signs couldn’t get any more direct. pic.twitter.com/GCK86ubMUk
— Power to the People ☭🕊 (@ProudSocialist) November 6, 2025
एक घंटे के लिए रोका गया कार्यक्रम
बेहोशी की इस घटना के बाद मीडिया को कमरे से बाहर निकाल दिया गया और कार्यक्रम को करीब एक घंटे के लिए रोकना पड़ा। बाद में जब कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ, तो ट्रंप ने बताया कि बेहोश हुआ व्यक्ति एक दवा कंपनी का प्रतिनिधि था। उन्होंने कहा, “उसे थोड़ी चक्कर की वजह से बेहोशी आई थी, अब वह बिल्कुल ठीक है। डॉक्टर उसकी देखभाल कर रहे हैं और फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।”
बेहोश हुआ व्यक्ति एली लिली कंपनी से जुड़ा था
बाद में दवा कंपनी एलाय लिली (Eli Lilly) के सीईओ डेविड रिक्स ने पुष्टि की कि बेहोश हुआ व्यक्ति उनकी कंपनी का प्रतिनिधि था। रिक्स ने कहा, “अगर आप कभी ओवल ऑफिस गए हैं तो जानते होंगे कि वहां काफ़ी गर्मी होती है। संभवतः गर्म माहौल के कारण वह बेहोश हो गए। व्हाइट हाउस के मेडिकल स्टाफ ने तुरंत और बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिया।” उन्होंने यह भी बताया कि वह व्यक्ति अब पूरी तरह स्वस्थ है और चिंता की कोई बात नहीं है।
